लव जेहाद: तो इसलिए किया गया मुस्लिम परिवारों के बहिष्कार का ऐलान
लव जेहाद की गूंज यूपी के बाद देश के अन्य राज्यों में भी सुनाई देने लगी है। ताजा मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का है। जहां के एक गांव में हुई महापंचायत में उस गांव में रहने वाले मुस्लिमों का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है।
आरोप है कि एक मुस्लिम युवक हिन्दु परिवार की एक लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। इसके बाद सोमवार को गांव में इस संबंध में एक महापंचायत हुई। जिसमें विश्व हिन्दु परिषद और बजरंग दल के सदस्यों भी जुटे। जिन्होंने तथाकथित रुप से इस मामले को लव जेहाद से जोड़कर लोगों को सम्बोधित किया।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के खारा खीरा गांव एक युवती 13 मार्च को एक मुस्लिम युवक के साथ चली गई थी। जबकि 14 मार्च को युवती की शादी होनी थी। इसके बाद युवती के परिजनों की ओर से पुलिस में एएफआईआर दर्ज कराई गई।
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के खारा खीरा गांव एक युवती 13 मार्च को एक मुस्लिम युवक के साथ चली गई थी। जबकि 14 मार्च को युवती की शादी होनी थी। इसके बाद युवती के परिजनों की ओर से पुलिस में एएफआईआर दर्ज कराई गई।
इसके बाद पुलिस ने बीते शनिवार को दोनों को दिल्ली से पकड़ लिया था। दोनों ही कॉलेज के छात्र है। गांव के सरपंच शिव भगवान के अनुसार इस घटना के बाद गुड़िया ग्राम के मुस्लिमों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
सोमवार को हुई महापंचायत
इस विषय पर सोमवार को महापंचायत भी हुई। जिसमें बताया जा रहा है कि विभिन्न गांवों को करीब दो हजाार लोग पहुंचे। महापंचायत में वीएचपी व बजरंग दल के नेताओं ने भी शिरकत की। हालांकि पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव जैसी कोई बात नहीं हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से मुस्लिम परिवारों के बहिष्कार के सम्बंध में भी ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है।