लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कारगिल में केडीए की भूख हड़ताल शुरू

कारगिल के हुसैनी पार्क में शुरू हुई इस भूख हड़ताल में लेह अपेक्स बॉडी यानी एलएबी के भी 60 के करीब सदस्य पहुंचे थे। सभी अपने हाथों में औपनिवेशिक शासन खत्म करो, लोकतंत्र बहाल करो…लिखी तख्तियां और बैनर लिए हुए थे।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल किए जाने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के सदस्यों ने शनिवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी। प्रख्यात पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक भी रविवार या सोमवार को इस हड़ताल में शामिल होंगे। अभी वे दिल्ली में हैं।
कारगिल के हुसैनी पार्क में शुरू हुई इस भूख हड़ताल में लेह अपेक्स बॉडी यानी एलएबी के भी 60 के करीब सदस्य पहुंचे थे। सभी अपने हाथों में औपनिवेशिक शासन खत्म करो, लोकतंत्र बहाल करो…लिखी तख्तियां और बैनर लिए हुए थे।
पिछले कई वर्षों से लद्दाख के मुद्दों पर संघर्ष कर रहे केडीए के को-चेयरमैन असगर अली करबलाई लद्दाख के मुद्दों को लेकर सरकार के रुख से बहुत नाराज हैं। करबलाई का कहना है कि सरकार ने 27 मई के बाद जून में लद्दाख मामलों पर गठित हाई पावर कमेटी की बैठक बुलाए जाने और लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा व छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग पर चर्चा का भरोसा दिलाया था, लेकिन उसने वादा खिलाफी की। केडीए के नेता सज्जाद कारगिली ने अमर उजाला को बताया कि अगर इस तीन दिन की भूख हड़ताल का कोई नतीजा नहीं निकला तो एलबीए के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
कल 11 अगस्त को होगी रैली
केडीए की भूख हड़ताल कल 11 अगस्त को शाम चार बजे खत्म होगी। इसके पश्चात एक रैली निकाली जाएगी, जिसमें एलएबी और केडीए के सदस्यों के साथ ही लद्दाखवासी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।