आलू के बाद अब आम पर फिसले राहुल तो भरी सभा में लगने लगे ठहाके

नई दिल्ली : कभी आलू की फैक्ट्री खोलने की बात कहकर सोशल मीडिया पर लतीफ़े का केंद्र बने राहुल गांधी फिर वैसी ही ग़लती कर बैठे. स्थान-अलीगढ का डीएवी इंटर कॉलेज  और मौक़ा चुनावी जनसभा का. इस बार वे आम के चक्कर में फँस गए. मोदी और भाजपा पर डोनाल्ड ट्रंप के ज़रिए चुटकी लेने की जल्दबाज़ी में राहुल की ज़ुबान फिसल गई. जनाब बोल गए- अमेरिका में ट्रंप आम खाएँ तो वह ‘मेड इन लखनऊ हो’. इस पर भरी सभा में ठहाके लगने लगेलतीफ़े का केंद्र बने राहुल गांधी

आवाज़ आई-आम बनता नहीं पेड़ पर फलता है

सभा में ठहाके लगने पर राहुल गांधी ने पहले सोचा कि लगता है उनकी बात लोगों को लुभा गई, मगर वो गफ़लत में रहे. जब भीड़ से एक युवा की आवाज़ आई-भैया आम बनता नहीं पेड़ पर फलता है. तब राहुल को अहसास हुआ कि उनकी ज़ुबान फिसल गई तो फिर राहुल ने नोटबंदी से आम जन को हुई दुश्वारियों की तरफ़ बात मोड़ दी. ख़ैर राहुल के आम वाले बयान पर मंच पर मौजूद गठबंधन नेता भी मुस्कुराते रहे.

वहीँ यूपी के बिजनौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, ‘जब किसानों की बात आती है तो एक कुनबा ऐसा है जिसका सपना है फैक्ट्री में आलू बनाने का…फैक्ट्री में आलू बनाने वाले हैं…ऐसे कुनबे को, जिसे यह नहीं पता कि किसान खून पसीने से आलू उगाता है, उनसे उम्मीद ठीक नहीं है। लेकिन अखिलेश जी आपको तो समझ है।’

Back to top button