लड़के ने QR Code चप्पे-चप्पे पर लगाया, RCB के लिए मांगा 10 रुपये चंदा, फिर जो हुआ, उसकी उम्मीद नहीं थी!

इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस साल तो विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है. इस वजह से लोगों के अंदर उम्मीद जागी है कि वो इस साल टूर्नामेंट जीत भी सकती है. हाल ही में एक लड़के ने क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं का फायदा उठाते हुए आरसीबी की परफॉर्मेंस के नाम पर लोगों से 10-10 रुपये चंदा इकट्ठा किया. इसका वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया. आखिर में उसने इतने रुपये कमा लिए, जिसकी उसे उम्मीद भी नहीं थी.
सार्थक सचदेवा 19 साल के हैं और एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो IPL की RCB टीम को शुभकामनाएं देने के लिए लोगों से 10 रुपये का चंदा मांगने निकले हैं. दरअसल, सार्थक हमेशा खुद को चैलेंज देने वाले वीडियोज बनाते हैं जिसमें वो खुद से खुद को चैलेंज देते हैं और फिर उसे पूरा करते हुए वीडियोज पोस्ट करते हैं.
लड़के ने चिपका दिया आरसीबी का क्यूआर कोड
इस वीडियो में सार्थक ने एक मोहल्ले में जगह-जगह एक क्यूआर कोड चिपका दिया, जिसमें विराट कोहली की फोटो बनी थी और नीचे लिखा था कि आरसीबी के गुडलक के लिए 10 रुपये दान करें. उन्होंने ऑटो रिक्शा से लेकर बस और बिजली के खंबों से लेकर दीवारों तक पर ये कोड चिपकाया. उन्हें लगा नहीं था कि कोई पैसे देगा, पर हैरानी ये थी कि लोग धीरे-धीरे पैसे देने लगे. किसी ने 10 रुपये दिया तो किसी ने 1 रुपये, वहीं कुछ लोग तो 100 रुपये भी दे गए. देखते ही देखते एक दिन में सार्थक ने 1220 रुपये कमा लिए थे. उनका अंदाजा है कि इस तरह 10 दिन में वो 12 हजार रुपये तक कमा लेंगे.