लड़की ने ऑनलाइन मंगवाए नकली नाखून, डिब्बे में भेज दी ऐसी चीज

आज का जमाना मार्केटिंग का है. अगर आपके पास कोई प्रॉडक्ट बेचने के लिए है और आपने उसकी मार्केटिंग अच्छे से नहीं की, तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी. बिना मार्केटिंग के अच्छे से अच्छी चीज भी बिक नहीं पाती और उसे बनाने वाली कंपनी का नुकसान हो जाता है. ऐसे में अब कंपनियां कई तरह के मजेदार आइडिया के जरिये मार्केटिंग करती नजर आती है. इसी कड़ी में एक फेक नेल यानी नकली नाखून बनाने वाली कंपनी का आइडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक लड़की ने इस कंपनी के फेल नेल डिलीवरी के आर्डर वाले पार्सल का वीडियो शेयर किया. लड़की ने ऑनलाइन अपने लिए प्रॉडक्ट मंगवाया था. जब उसने डिलीवर किया गया पार्सल खोला तो उसके होश ही उड़ गए. डिब्बा खोलते ही उसके मुंह से चीख निकल गई. आखिर ऐसा भी क्या डिलीवर कर दिया गया था, जिसने लड़की के साथ ही साथ सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर दिया?
डिब्बे में भेजा कटा हाथ
लड़की ने अपने लिए फेक नेल्स ऑर्डर किये थे. ऐसे में कंपनी ने नाखून तो भेजे लेकिन सिलिकॉन से बने नकली हाथों में चिपकाकर. जैसे ही डिब्बा खोला गया, उसमें प्लास्टिक के अंदर दो कटे हुए हाथ नाख़ून के साथ नजर आए. ये सिलिकॉन हैंड इतने असली नजर आ रहे थे कि ऐसा लगा मानो किसी के हाथ काटकर उसपर नाखून चिपका कर भेज दिया हो. डिब्बा खोलने के बाद लड़की हैरान रह गई. इसके बाद उसने लोगों के साथ अपना अनुभव बांटने के लिए इसका वीडियो बनाया और उसे भी शेयर कर दिया.