लड़की को चढ़ा अजीब शौक, मच्छर मारकर रख लेती है लाश, नामकरण कर के तैयार करती है ‘बहीखाता’!

जब बच्चे बड़े होने लगते हैं तो उन्हें अलग-अलग तरह के सामान जुटाने का शौक चढ़ जाता है. कोई सिक्के जुटाता है, कोई माचिस के डिब्बों का ऊपरी हिस्सा रखने लगता है, बहुत से बच्चों को कंचे इक्ट्ठा करने का भी शौक होता है. आजकल तो बच्चे पोकेमॉन या बेन 10 के कार्ड्स और टैज़ो जुटाते हैं. पर एक लड़की को बड़ा अजीबोगरीब शौक है. लड़की मच्छरों को मारती है, फिर उनकी लाश को रख लेती है. उसके बाद वो उनका नामकरण कर बहीखाते जैसा लेखा-जोखा तैयार करती है, जिसमें वो मच्छरों से जुड़ी तमाम डीटेल को लिखती है.
इंस्टाग्राम यूजर आकांक्षा रावत ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक लड़की नजर आ रही है. उस लड़की ने अपने ऐसे शौक के बारे में बताया, जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए. वो लड़की आकांक्षा की कौन है ये तो नहीं पता, पर आकांक्षा को भी लड़की का शौक हैरान करने वाले लगा. लड़की ने बताया कि उसे मच्छरों को मारकर उनका रिकॉर्ड तैयार करना अच्छा लगता है.
मच्छरों को मारने का है शौक
सबसे पहले वो मच्छरों को मारती है, फिर उन्हें नाम देती है और उसके बाद एक पेपर में उन्हें टेप के नीचे चिपका देती है. बाद में वो मच्छरों को भारतीयों वाले नाम देती है, उनके मरने की जगह, मौत का वक्त और दिन को नोट करती है. इस तरह उसने एक पेपर पर कई मच्छरों की डीटेल के बारे में लिखा है. उस लिस्ट में सुरेश, रमेश, प्रिया, आदि जैसे नाम वाले मच्छर थे. लड़की ने एक नाम दिया था सिगमा बॉय. जब आकांक्षा और उनके साथ बैठी तीसरी लड़की ने ये देखा तो उन्होंने लड़की को साइको ही बता दिया. हालांकि, तीनों हंसी-मजाक में इस शौक के बारे में बातें कर रही हैं.