लड़कियों के PG में हुआ हंगामा, पहले हुई गालियों की बौछार, फिर हाथापाई में बदल गई बहस!

आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी, जहां चार बर्तन होते हैं, वहां आवाज तो होती ही है. इस कहावत का सीधा उदाहरण गर्ल्स/बॉयज़ हॉस्टल या फिर उन जगहों पर देखने को मिलता है, जहां एक साथ कई युवक या युवती रहते हैं. हाल ही में एक गर्ल्स पीजी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़कियां एक दूसरे से लड़ती-झगड़ती नजर आ रही हैं. ये वीडियो वायरल हो रहा है और जिसमें पहले तो गालियों की बौछार सुनने को मिलती है, फिर हाथापाई में झगड़ा बदल जाता है.

इंस्टाग्राम अकआउंट @comdy_withme पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक गर्ल्स पीजी का दृश्य देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में लड़कियां पीजी के अंदर एक दूसरे से झगड़ते नजर आ रही हैं. वीडियो में काफी गाली और अपशब्द का प्रयोग किया गया है, इस वजह से हम वीडियो यहां नहीं दिखा पा रहे हैं. पर ये देखकर बहुत हैरानी हो रही है क्योंकि वो एक दूसरे को सामान फेंककर भी मार रही हैं.

वीडियो में झगड़ती दिखी लड़कियां
वीडियो देखने से समझ तो नहीं आ रहा है कि ये झगड़ा किस वजह से हुआ है, मगर इतना पता चल रहा है कि दो लड़कियों में ये झगड़ा है और बाकी की लड़कियां उन्हें रोकने की कोशिश कर रही हैं. वीडियो के अंत में जो लड़की सबसे ज्यादा चीख-चिल्ला रही है, वो बर्तन फेंककर मारना शुरू कर देती है. उतने में बाकी लड़कियां उसे रोकने के लिए दौड़ पड़ती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button