लखीसराय ने धूमधाम से मनाया 32वां स्थापना दिवस, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा रहे मुख्य अतिथि

लखीसराय जिले का 32वां स्थापना दिवस बुधवार को बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम केआरके मैदान में आयोजित हुआ, जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। दिन की शुरुआत ‘विकास दौड़’ से हुई, जिसमें जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और जिले की तरक्की को उजागर करना था।

स्थापना दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण रहा विकास मेला, जिसमें विभिन्न विभागों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए। उपमुख्यमंत्री ने इन स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की तारीफ की और आम जनता तक अधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

नगर भवन के टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, वहीं निबंध लेखन, चित्रकला और वाद विवाद जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लखीसराय के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक विरासत की सराहना की। उन्होंने कहा कि लखीसराय शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में लगातार तरक्की कर रहा है। सरकार की मंशा है कि ऐसे जिले समग्र विकास के मॉडल बनें। उपमुख्यमंत्री ने जिलेवासियों, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और जिले के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button