जब लखनऊ की गलियों में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी निकले घूमने, तो चली गोली

जॉली एलएलबी-2 की शूटिंग के लिए लखनऊ आये सिने स्टार अक्षय कुमार पर हजरतगंज में शुक्रवार तड़के जानलेवा हमला हो गया।
जब लखनऊ की गलियों में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी निकले घूमने, तो चली गोलीअभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ घूमने निकले अक्षय नॉवेल्टी चौराहे के पास एक दुकान के नजदीक ही थे, खाने-पीने की दुकानों पर हुमा से बात कर रहे थे कि बदमाशों ने उन पर हमला कर गोली चला दी, जो उनके शरीर को छूती हुई निकल गई, गोली चलने से पहले अक्षय की बदमाशों से फाइट भी हुई। 

jolly-llb-shoot_1472882912

रोंगटे खड़े कर देने वाले ये नजारे बृहस्पतिवार रात एक बजे से लेकर शुक्रवार तड़के तक नॉवेल्टी सिनेमा से लेकर हजरतगंज में फिल्माए गए। कुछ रीटेक के बाद शॉट ओके हुआ।

jolly-llb-shoot_1472883007नॉवेल्टी सिनेमा के पास हुए इस शूट केदौरान देर रात से सुबह तक शहरियों का भारी हुजूम जमा रहा। इसके चलते जाम भी लगा। पुलिस को कई बार लाठी फटकार कर उन्हें भगाया।

jolly-llb-shoot_1472883054 (1)बीते मंगलवार अक्षय कुमार और उनकी टीम जॉली एलएलबी-2 की शूट‌िंग के ल‌िए लखनऊ पहुंचे थे। शनिवार-रविवार को कैसरबाग स्थित एक कालेज में जेल का सीन फिल्माए जाने को लेकर क्रू ने तैयारियां कीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button