लखनऊ में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, अब तक छह मौतें, 373 मरीज पाए गए

लखनऊ में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसकी चपेट में आकर रविवार को फिर दो मरीजों की केजीएमयू में मौत हो गई। वहीं केजीएमयू व पीजीआई से रविवार स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में 18 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इन 18 मरीजों में पांच मरीज फिर से पीजीआई कैंपस से हैं। राजधानी में स्वाइन फ्लू मरीजों का आंकड़ा 373 हो गया है। वहीं राजधानी में अब तक छह मौतें हो चुकी हैं।

बंथरा की 45 वर्षीय महिला को बुखार केसाथ स्वाइन फ्लू के लक्षणों के साथ इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ला गया था। यहां जांच में मरीज में स्वाइन फ्लू की होने के बाद उसे इलाज के लिए केजीएमयू भेजा गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। रविवार हालत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े: पीएम मोदी को मिले ऐसे-ऐसे सुझाव- इस तरह करेंगें स्वतंत्रता दिवस को संबोधन
आजमगढ़ के 55 वर्षीय पुरुष को खांसी जुकाम व बुखार की शिकायत के चलते हालत गंभीर होने पर शनिवार को ट्रॉमा सेंटर लाया गया था। जांच कराए जाने पर रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। मरीज का गांधी वार्ड के आइसोलेटेड वार्ड में इलाज चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पीजीआई कैंपस के जिन पांच मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, उनमें दो चार साल के बच्चे हैं। इसके अलावा पीजीआई कैंपस से ही एक 57 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय महिला व 16 वर्षीय किशोर भी स्वाइन फ्लू की चपेट में है।
– बुखार, सर्दी, जुकाम व खांसी के साथ गले में तेज चुभन व दर्द
– बुखार, सर्दी, जुकाम के साथ सांस फूलने की शिकायत होना
– गले में तेज चुभन के साथ सिर दर्द
– खांसी आने के साथ सीने में दर्द होना
– खांसी आते-आते नाखून नीले पड़ जाना
– एक सप्ताह से अधिक जुकाम-खांसी रहना
– सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार 5-6 दिनों में ठीक हो जाता है। ऐसे मरीज खुद को स्वाइन फ्लू का मरीज न समझें।
– बुखार, सर्दी, जुकाम के साथ सांस फूलने की शिकायत होना
– गले में तेज चुभन के साथ सिर दर्द
– खांसी आने के साथ सीने में दर्द होना
– खांसी आते-आते नाखून नीले पड़ जाना
– एक सप्ताह से अधिक जुकाम-खांसी रहना
– सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार 5-6 दिनों में ठीक हो जाता है। ऐसे मरीज खुद को स्वाइन फ्लू का मरीज न समझें।