लखनऊ में छह और चोर पेट्रोल पंपों की डीलरशिप निरस्त

डिवाइस व चिप लगाकर ग्राहकों को चूना लगाने वाले छह और पेट्रोल पंपों की डीलरशिप रद्द कर दी गई है। यह कार्रवाई आईओसी कंपनी ने की है। जिन पंपों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें लखनऊ के चिनहट का साकेत, गोमतीनगर का सत्यम फिलिंग सेंटर व साहनी पेट्रोल पंप, मड़ियांव स्थित स्टैंडर्ड और अलीगंज स्थित अलीगंज फिलिंग सेंटर तो झांसी का हाजी संस पंप शामिल है।
लखनऊ में छह और चोर पेट्रोल पंपों की डीलरशिप निरस्त
मड़ियांव स्थित स्टैंडर्ड पंप का लाइसेंस पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीएन शुक्ला व उनके बेटे गोपाल के नाम पर है।

आईओसी कंपनी के चीफ मैनेजर एमके अवस्थी ने बताया कि सभी छह पंपों का डीलर अनुबंध सोमवार को निरस्त कर दिया गया। लखनऊ के साकेत व स्टैंडर्ड फिलिंग स्टेशन पर एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान डिवाइस व चिप लगाकर घटतौली पकड़ी थी।

ये भी पढ़े: बार गैंगरेप-5 बार एसिड अटैक, जेठ बोला- पैसों के लिए ये महिला करती है ऐसा-3 बार लगा FR

डीलरशिप खत्म करने के बाद भी इन पंपों का अधिग्रहण कोर्ट में प्रकरण का निस्तारण होने के बाद किया जाएगा। वहीं सत्यम, अलीगंज फिलिंग सेंटर और साहनी पेट्रोल पंप के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही इनका संचालन कंपनी करेगी।

गड़बड़ी छिपाने को डिस्पेंसर ही उखाड़ दिए थे

सत्यम फिलिंग सेंटर पर तो जांच टीम के पहुंचने से पहले पंप संचालक ने गड़बड़ी छिपाने के लिए डिस्पेंसर यूनिट को ही उखाड़ दिया था। आईओसी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन पंपों पर मशीनों से छेड़छाड़ के सुबूत मिले हैं, उन्हें लैब जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी में 15 पर पहले ही हो चुकी है कार्रवाई
लखनऊ के सभी 200 पंपों की जांच की गई थी। इनमें 43 पंपों पर टैंपरिंग व घटतौली पकड़ी गई थी। इसके बाद 15 का डीलर अनुबंध समाप्त करते हुए दस का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया।

वहीं बाकी बचे 157 पंपों की पड़ताल के लिए टीमें गठित कर दी गई थीं। बाद में जांच टीमों की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने 43 डिफाल्टर पंप संचालकों के खिलाफ एसीजेएम-प्रथम कोर्ट में परिवाद दाखिल कर दिया गया है। जबकि सिर्फ घटतौली में फंसे मिले 8 पंपों के खिलाफ डीएम स्तर से जांच लंबित हैं।

झांसी में भी पाई गई थी टैंपरिंग
चीफ मैनेजर ने बताया कि तेल कंपनी की ओर से की गई जांच में झांसी के आईओसी डीलर हाजी संस पंप की मशीनों में टैंपरिंग पकड़ी गई थी। इस पंप की भी डीलरशिप खत्म कर दी गई है।

 
Back to top button