लखनऊ: जाम लगने पर तीन दरोगा लाइन हाजिर, हजरतगंज में अब नहीं चलेंगे ई-रिक्शा

राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन जनता के सुबह से रात तक जाम से जूझने के बाद हरकत में आए अफसरों ने लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती दिखाई है। डीसीपी पश्चिम ने चौकी इंचार्ज सतखंडा सतेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज हुसैनाबाद दिलीप चौबे और चौकी इंचार्ज रूमी गेट कुलदीप कुशवाहा को लाइनहाजिर कर दिया है। 

चौकी इंजार्च पुराना हाईकोर्ट विनोद सिंह और रिवर बैंक रणविजय सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर, शनिवार से हजरतगंज इलाके में ई रिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पांच लाख से अधिक लोग बृहस्पतिवार को नए साल का जश्न मनाने निकले थे। इस दौरान शहरभर में जाम लगने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। 

ठेले वालों ने सड़क पर कब्जा किया

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने समीक्षा बैठक बुलाई थी। इसमें पता चला कि पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज और चौक में तैनात पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती। कई बार कहने के बावजूद सतखंडा, हुसैनाबाद और रूमी गेट के पास से अतिक्रमण नहीं हटवाया गया। ठेले-खोमचों वालों ने सड़क पर कब्जा कर रखा था, जिससे रास्ता संकरा हो गया। इस कारण वाहनों का दबाव बढ़ गया।

हनुमंत धाम और हनुमान सेतु दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को भी जाम झेलना पड़ा था। सूत्रों का कहना है कि जाम की सूचना मिलने पर अफसरों ने चौकी इंजार्च पुराना हाईकोर्ट और चौकी इंचार्ज रिवर बैंक से जानकारी मांगी। दोनों को जाम लगने की जानकारी ही नहीं थी। इस लापरवाही पर डीसीपी ने इनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

टीआई चौक के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

चौक इलाके में जाम लगने के कारण टीआई जमानत अब्बास के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसीपी ट्रैफिक को रिपोर्ट भेजी गई है। माना जा रहा है कि उनके खिलाफ भी विभागीय जांच होगी। पुराने लखनऊ में लंबे समय से जाम की शिकायत आ रही थी। केजीएमयू और नक्खास के पास ई रिक्शा वालों का अतिक्रमण रहता है, जिससे आवागमन बाधित होता है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में कहा था कि सड़कों पर जाम न लगे, इसके लिए व्यवस्था करें। इसके बाद हजरतगंज पुलिस ने इलाके में ई रिक्शा के संचालन पर रोक लगा दी है। शनिवार को अभियान चलाकर नियम तोड़ने वाले 28 वाहनों को सीज किया गया। 120 वाहनों के चालान काटे गए। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के मुताबिक हजरतगंज इलाके में ई रिक्शा का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button