लखनऊ: चारबाग के मोहन होटल में देर रात लगी आग, जान बचाकर भागे कमरों में सो रहे लोग

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित मोहन होटल में शनिवार देर रात आग लग गई। इस आग की वजह से होटल में ठहरों लोगों के बीच हड़कंप मच गया।

चारबाग स्थित मोहन होटल में शनिवार रात करीब 12:00 बजे किचन में आग लग गई। देखते ही देखते धुंआ पूरे होटल में भर गया। दमकल कर्मियों ने होटल में फंसे 30 लोगों को सकुशल निकाला। दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से 12:40 पर आग पर काबू पा लिया।

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि हजरतगंज के न्यू बेरी रोड निवासी अनिल कुमार अग्रवाल का मोहन होटल है। रात करीब 12 बजे बेसमेंट में बने किचन में आग लगी। लपटें भड़क उठी और पूरे होटल में धुंआ भर गया। कमरों में ठहरे लोग जान बचाकर भागने लगे।

सीएफओ मंगेश कुमार के अनुसार घटना के वक्त होटल के 17 कमरों में लोग मौजूद थे। हादसे के वक्त चारबाग युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मंजीत सिंह दुआ, मोनू सिंह और अन्य कई लोग मदद के लिए पहुंच गए थे। धुंआ निकालने के लिए दमकल कर्मियों ने होटल में लगे कांच को तोड़ा। बाहर खड़े जसविंदर सिंह के हाथ में कांच घुस गया। पुलिस ने फौरन उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

गैस रिसाव बताया गया आग की वजह
पुलिस व दमकल के लोगों ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि किचन में गैस रिसाव से आग लगी थी। सही वजह का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। सीएफओ का कहना है कि होटल के मानक पूरे थे या नहीं इसकी जांच की जाएगी।

पहले भी होटलों में लग चुकी है आग
19 जून 2018- चारबाग के एसएसजे इंटरनेशनल व विराट होटल में आग लग गई थी। इसमें सात लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि कई लोग झुलस गए थे।
5 सितंबर 2022- हजरतगंज स्थित होटल लेवाना इन में लगी आग, चार की मौत।
8 जुलाई 2024- हुसैनगंज स्थित होटल राज में लगी भीषण आग, शीशा तोड़कर अंदर घुसे दमकलकर्मी, 30 लोगों को किया गया था रेस्क्यू।

Back to top button