अभी अभी: इन 15 हज़ार लोगों के खातों में आये 1-1 हज़ार रूपए

नई दिल्ली। कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार की ओर से शुरू की गई ‘लकी ग्राहक योजना’ का पहला ड्रा निकल गया है।  इस पहले लकी ड्रा के तहत कुल आठ करोड़ लोगों में से 15 हज़ार लोगों को विजेता घोषित किया गया है।   

सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, ‘अब तक हुए आठ करोड़ डिजिटल ट्रांसेक्शन्स की चार विभिन्न श्रेणियों में से 15 हज़ार विजेताओं का चयन किया गया है।  ये कैशलेस या डिजिटल भुगतान 9 नवम्बर से 21 दिसंबर तक के बीच किये गए हैं। ”

क्या आप भी हैं लकी ग्राहक योजना के विजेता, यहां क्लिक कर जानें  

digidhanlucky.mygov.in

digidhanlucky.mygov.in

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के मकसद से दो स्कीम्स की घोषणा की थी।  इनमे लकी ग्राहक स्कीम और डीजी धन व्यापारी स्कीम का ऐलान किया गया था।  

लकी ग्राहक योजना की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि इस स्कीम के तहत क्रिसमस पर्व के तोहफे के तौर पर 15 हज़ार लोगों को लकी ड्रा के ज़रिये चुना जाएगा और इन सभी के खातों में एक हज़ार रूपए जमा करवाये जाएंगे।  

नेशनल पेमेंट्स कमीशन ऑफ़ इंडिया की ओर से कहा गया है कि लकी ग्राहक स्कीम के विजेताओं को संबंधित बैंक की ओर से विजेता राशि जमा होने के सिलसिले में अगले 24 घंटे में सूचित कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button