वीडियो: कोलकाता की सड़को पर अचानक शुरू हुई नोटों की बारिश, लूटने के लिए लोगों ने..

कोलकाता  में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग से बुधवार दोपहर को अचानक नोटों की बारिश होने लगी. बिल्डिंग से होती नोटों की इस बारिश को देखकर लोग हैरान रह गए. बता दें, यह घटना मध्य कोलकाता के 27 नंबर बैंटिंक स्ट्रीट में हुई है. यह घटना उस वक्त जब डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस  की टीम बिल्डिंग में छापा मारी के लिए गए हुई थी.

मंजिल से गिराए गए नोटों में 500 व 2,000 के नोट शामिल थे. इसके साथ ही 100 के नोट भी उड़-उड़कर नीचे गली में गिर रहे थे. बताया जा रहा है कि नोटों को झाडू की मदद से खिड़की से बाहर फेंका जा रहा था. वहां मौजूद लोगों ने जब नोटों की इस बारिश को देखा तो वे हंसने, चिल्लाने और शोर मचाने लगे. कुछ लोग दौड़-दौड़कर नोट उठाने लगे.

इस होटल में सिर्फ 66 रुपये में मिलता है बहतरीन रूम

घटना में बारे में बताते हुए  DRI के सूत्रों ने कहा कि दोपहर के समय टीम बिल्डिंग में स्थित एक आयात-निर्यात के व्यापार में लगे निजी दफ्तर में जांच के लिए गई थी. हालांकि सूत्रों ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया कि नीचे फेंके नोटों और जांच के लिए चुने गए दफ्तर में कोई संबंध है या नहीं. 

 

Back to top button