लंदन: PM थेरेसा बोलीं- आतंकी हमलों से लोकतंत्र को फर्क नहीं पड़ता, तय समय पर होंगे चुनाव

आतंकी हमलों की लगातार मार झेल रही ब्रिटेन की राजधानी लंदन को वहां की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने भरोसेमंद संदेश दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि बस अब बहुत हुआ इससे आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंकी हमलों का सीधा असर वहां होने वाले आम चुनावों पर पड़ रहा है, जिसके चलते राजनीतिक पार्टियों ने अपने कैंपेनिंग प्रोसेस को धीमा कर दिया है।
लंदन: PM थेरेसा बोलीं- आतंकी हमलों से लोकतंत्र को फर्क नहीं पड़ता, तय समय पर होंगे चुनाव
 
इस पर थेरेसा ने कहा कि लंदन इन हमलों से नहीं डरने वाला है और आम चुनाव अपने तय दिन पर ही होंगे। उन्होंने ये भी साफ किया है कि इन हिंसात्मक कदमों से देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दरअसल, शनिवार की लंदन में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों को मौत हो गई है, जिसकी जिम्मेदारीकुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।

ये भी पढ़े: वीडियो – जब पीएम मोदी ने बीच रास्ते में रोका अपना काफ़िला, जलवा देख चौक गए स्पेन के राजा!

इन हमलों के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए न सिर्फ 3 संदिग्धों को मार गिराया, बल्कि 14 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि वैन की रफ्तार 50 मील से ज्यादा की थी। डेलीमेल की खबर के मुताबिक हमलावरों ने हमला करने से पहले ‘अल्लाह’ का नाम लिया था।

Back to top button