लंदन के मेयर साजिद खान ने की कड़ी निंदा, भारत विरोधी मार्च ब्रिटेन में

लंदन के मेयर सादिक खान ने अगले रविवार दिवाली के अवसर पर कश्मीर मुद्दे पर भारत विरोधी मार्च निकाले जाने की योजना की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही, पाकिस्तानी मूल के साजिद खान ने कहा है कि इससे ब्रिटेन की राजधानी में विभाजन और भी गहरा होगा।

उन्होंने आयोजकों और इसमें शामिल होने वाले संभावित प्रदर्शनकारियों से विरोध मार्च निरस्त करने की अपील की है। लंदन महानगर पुलिस के अनुसार इस प्रस्तावित मार्च के लिए इजाजत मांगी गई है और इसमें 5,000 से 10,000 प्रदर्शनकारियों के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है।

ब्रिटिश पीएम के आवास डाउनिंग स्ट्रीट के पास रिचमंड टेरेस से लेकर भारतीय हाई कमीशन तक मार्च निकाले जाने की योजना है। लंदन असेंबली के सदस्य और भारतीय मूल के नवीन शाह के पत्र के उत्तर में खान ने कहा है कि, ‘मैं दिवाली के पावन अवसर पर भारतीय उच्चायोग के पास तक विरोध मार्च निकालने की योजना की कड़ी निंदा करता हूं।’

खान ने 18 अक्टूबर को लिखे गए अपने पत्र में कहा कि, ‘यह मार्च ऐसे समय में लोगों के बीच केवल विभाजन को बढ़ाएगा, जब सभी लंदनवासियों को एकजुट होने की आवश्यकता है। इसलिए मैं मार्च के आयोजकों और इसमें शामिल होने पर विचार करने वालों से इसे निरस्त करने की अपील करता हूं।’ उन्होंने कहा कि उनका दफ्तर मार्च के दौरान निगरानी सुनिश्चित करने के लिए स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन महानगर पुलिस) के साथ मिलकर योजना बना रहा है।

Back to top button