Live India vs Pakistan Live Score, : रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में ठोका अर्धशतक, भारत 100 के करीब

विश्व कप 2019 का सबसे बड़ा मुकाबला शुरू हो चुका है। काली घटाओं के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है। समाचार लिखे जाने तक भारत ने 11 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 62 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (50) और केएल राहुल (27) क्रीज पर मौजूद हैं।
इस महामुकाबले में दोनों ही टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। चोटिल शिखर धवन की जगह विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी टीम में स्पिनर्स को जगह दी है।

इन सब के बीच मौसम भी पूरे मैच में काली नजर बनाया हुआ है। फिलहाल मैनचेस्टर में जरूर बारिश नहीं हो रही है, लेकिन एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे, शाम 5 बजे, रात 8 और रात 9 बजे बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में पूरे 50 ओवर का मैच होना मुश्किल लग रहा है। बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें हर बार भारत ही जीता है।

प्लेइंग XI इस प्रकार हैं

रोहित शर्मा

भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button