रोहित के पास दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड बनाने के लिए बचे है मात्र दो मौके, फैंस बोले रोहित…

वेस्टइंडीज ने यहां खेले खेले गए सीरीज के पहले एक दिवसीय मैच में भारत को 8 विकेट से हराया। इसी के साथ उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण ऊपरी बल्लेबाजी क्रम का फेल होना रहा। इस मैच में ना रोहित शर्मा का बल्ला चला और ना ही विराट कोहली और केएल राहुल का। हालांकि इस मैच में रोहित के पास वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका था। हालांकि अब भी उनके पास अगले 2 मैचों में 2 मौके हैं, जब वे ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

रोहित ने इस पहले मैच में 56 गेंद में 36 रन (6 चौके) की पारी खेली। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में उनके पास व्यक्तिगत तौर पर वनडे क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका था। पहले मैच में तो रोहित जल्दी आउट हो गए, लेकिन अब शेष बचे दो मैचों में वे इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं।

बता दें कि रोहित के नाम पिछले लगातार 6 साल से भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित ने 2013 से लेकर 2018 तक ये कारनामा किया। साल 2019 में वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर चला है। रोहित अभी तक 26 मैचों की 25 पारियों में 1268 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस साल 6 शतक और 5 अर्द्धशतक लगाए हैं। इनमें से 5 शतक तो उन्होंने इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में लगाए। पर इन 6 शतकों में वे साल 2019 में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बचे 2 वनडे मैचों में ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

बॉलीवुड की अच्छी से अच्छी एक्ट्रेस को भी अपने हुस्न से मात देती है यह भारतीय महिला क्रिकेटर, तस्वीरे देख..

साल 2019 में भारत की ओर से वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित के ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन के नाम है। शिखर ने मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 143 रन बनाए थे। रोहित ने इस साल वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 140 रन की पारी खेली थी, जो उनकी इस साल के सर्वोच्च स्कोर वाली पारी रही। वे केवल 3 रनों से शिखर को पीछे छोड़ने से चूक गए थे। अब उनके फैंस को उम्मीद है कि रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे शेष 2 मैचों में जबर्दस्त वापसी करेंगे और ये उपलब्धि हासिल करेंगे।

भारत की ओर से वनडे में सर्वोच्च स्कोर

2013 – रोहित शर्मा – 209

2014 – रोहित शर्मा – 264

2015 – रोहित शर्मा – 150

2016 – रोहित शर्मा – 171

2017 – रोहित शर्मा – 208

2018 – रोहित शर्मा – 162

2019 – शिखर धवन – 143

बहरहाल रोहित का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में ज्यादा नहीं चला। इसके चलते भारत को पहले मैच में 8 विकेट से करारी हार मिली। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 287 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमायर और शाई होप के शानदार शतकों की मदद से 13 गेंद शेष रहते केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Back to top button