रोहतास में NDA की सुनामी! छह सीटों पर लहराया परचम

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में रोहतास जिले ने इस बार बड़ा राजनीतिक बदलाव देखते हुए एनडीए को भारी जनादेश दिया है। पिछली बार जहां महागठबंधन ने जिले की सभी सात सीटें जीती थीं, वहीं इस बार समीकरण पूरी तरह बदल गए। एनडीए ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सात में से छह सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि महागठबंधन केवल एक सीट बचा पाया। जिले में एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है।
सबसे दिलचस्प मुकाबला काराकाट विधानसभा सीट पर देखने को मिला, जहां महागठबंधन ने अपनी एकमात्र जीत दर्ज की। यहां माले उम्मीदवार ने बेहद कम अंतर से जदयू के उम्मीदवार को हराया।
कहां किसका कब्जा?
रोहतास जिले की सासाराम, डेहरी, दिनारा, करगहर, नोखा और चेनारी सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की है। वहीं काराकाट सीट महागठबंधन के खाते में गई, जहां माले उम्मीदवार अरुण सिंह ने जदयू को मात दी।






