रोलआउट हुआ WHATSAPP का नया फीचर, IPHONE यूजर्स के लिए होगा खास

दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए नया boomrang फीचर रोल आउट किया है. इस फीचर को iPhone बीटा यूजर्स के लिए फिलहाल रोल आउट किया गया है. Instagram की तरह ही यूजर्स इस फीचर के जरिए WhatsApp से डायरेक्ट boomrang क्रिएट कर सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स को एडिटिंग शॉर्ट-कट फीचर का भी एक्सेस मिलेगा.

इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी वीडियो, फोटो और वॉयस रिकॉर्डिंग को एडिट कर सकेंगे. पिछले दिनों इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस प्रोवाइडर ने iOS और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कई फीचर्स रोल आउट किए हैं. यही नहीं, कई फीचर्स पर काम भी किया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि iPhone बीटा यूजर्स के लिए WhatsApp का ये नया फीचर 2.19.100 वर्जन के साथ रोल आउट किया गया है. ये फीचर ग्लोबली रोल आउट किया गया है.

इसे भारत में भी एक्सेस किया जा सकेगा. इसके अलावा हाल ही में WhatsApp में इन-ऐप एडिट टूल भी जोड़ा गया है. इस ऑप्शन के जरिए यूजर्स फोटोज और वीडियोज को शॉर्ट-कट के जरिए एक्सेस कर सकेंगे. इस टूल को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को फोटो के साथ T आइकन मिलेगा. इस आइकन पर टैप करके यूजर्स फोटो के टेक्स्ट को एडिट कर सकेगे. अगर आपकों नही पता तो बता दे कि पिछले दिनों iPhone यूजर्स के लिए जो फीचर रोल आउट किया गया है, उसमें नोटिफिकेशन में ही यूजर्स वॉयस मैसेज को सुन सकेंगे.

यानि की यूजर्स को वॉयस नोट सुनने के लिए ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं होगी. यूजर्स नोटिफिकेशन पैनल पर टैप करके ही वॉयस मैसेज को सुन सकेंगे. इस फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर्स को नोटिफिकेशन पैनल पर लॉन्ग प्रेश करना होगा. नोटिफिकेशन पैनल पर टैप करते ही यूजर्स इस फीचर का आनंद उठा सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button