रोमांस किंग शाहरुख खान ने बेटी सुहाना को दिए डेटिंग टिप्स, जानकर हो जाएंगे हैरान

जीरो’ में बउआ सिंह बनकर दो-दो लड़कियों के साथ रोमांस करने वाले बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान फॉरएवर फेवरेट रोमांटिक एक्टर हैं. अब रोमांस किंग ने अपनी बेटी सुहाना को डेटिंग टिप्स दी हैं. किंग खान ने सुहाना को अच्छे और बुरे लड़कों की पहचानने के गुर भी सिखाए. आपको भी जानकर हैरानी हुई न! तो पढ़िए पापा खान ने अपनी परी को कौन-कौन सी टिप्स दी हैं.रोमांस किंग शाहरुख खान ने बेटी सुहाना को दिए डेटिंग टिप्स, जानकर हो जाएंगे हैरान

जी हां, शाहरुख़ खान ने उनकी बेटी सुहाना खान को रोमांस को लेकर कहा है कि जब भी कोई लड़का उनसे कहे कि ‘राहुल नाम तो सुना ही होगा…’, तो यह समझ लेना कि वह एक स्टॉकर है और उससे उन्हें दूरी बनानी चाहिए. हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा, ‘रोमांस का असली माध्यम क्या है कि किसी व्यक्ति को आप किसी खास समय में बहुत ही सुखद अनुभूति का अहसास कराएं. व्यक्तिगत तौर पर मैं वैसा व्यक्ति नहीं हूं.’

शाहरुख ने आगे कहा, ‘अगर मैं अपने हाथ फैला कर खड़ा रहूं और गाना गाऊं, तो मेरी पत्नी मुझे घर से बाहर निकाल देगी. मैंने मेरी बेटी से भी कहा है कि अगर कोई व्यक्ति तुमसे मिले और कहे कि राहुल नाम तो सुना ही होगा तो समझ जाना कि वह व्यक्ति तुम्हारा पीछा कर रहा है और वह स्टॉकर है. कोई लड़का अगर पार्टी में तुम्हें घूर रहा है और वह कहता है और पास आओ और पास आओ तो जाकर उसकी टांग पर एक जोरदार लात मारना चाहिए लेकिन फिल्मों में मैं ऐसा नहीं करता. बल्कि मैं उसमें एक्टिंग करके कुछ ऐसा करने की कोशिश करता हूं कि वह हर बार नया लगने लगे.’

गौरतलब है कि शाहरुख की बेटी सुहाना सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है. लेकिन उनकी फैंस फॉलोइंग किसी बड़े स्टार जैसी ही है. इतना ही नहीं सुहाना थिएटर में काम करती हैं, हाल ही में कॉलेज फंक्शन में सुहाना ने ‘जूलियट’ नाम का प्ले क्या था. जिसे देखने शाहरुख खास तौर पर पहुंचे थे और प्ले की काफी तारीफ भी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button