रेस हो तो केवल GEAR CLUB TRUE RACING जैसी

Eden Games के द्वारा बनाये गए इस रेसिंग गेम में प्लेयर के लिए सभी जरुरी कंट्रोलिंग फीचर के अलावा एक बेहतरीन एक्शन जैसा यूजर इंटरफ़ेस दिया है जो गेम के लेवल को ओर भी ज्यादा मजेदार बना देता है. गेम में प्लेयर को अलग-अलग पॉवर रेसिंग कार चुनने की आजादी है. उसके अलावा गेम में प्लेयर को रेसिंग कम्पटीशन में हिस्सा भी लेना होता है.
ये भी पढ़े: वीडियो: इस छात्रा द्वारा सवाल पूछे जाने पर बौखला कर लाईव शो छोड़कर भागी ममता बनर्जी, सरेआम छात्रा को कही ये घटिया बात
प्लेयर चाहे तो अपने हिसाब से गेम को कस्टमाइज भी कर सकता है. अभी तक इस गेम को ओवरऑल रेटिंग 4.4 की दी है. गेम के ग्राफ़िक की प्लेयर के द्वारा काफी तारीफ की गयी है. लेकिन अभी तक इस गेम को खेलने वालो की संख्या केवल 74 हजार से ज्यादा ही है. इच्छुक प्लेयर इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में डाउनलोड कार सकते है. Gear Club True Racing गेम को एक बार खेल कर अवश्य देखे, इसके अलावा अपने फीडबैक कमेंट के माध्यम से बता सकते है. आपके कमेंट दुसरो के लिए मार्गदर्शक का काम करेंगे.