रेस्तरां में ऑर्डर को लेकर बहस, दो ग्रुप के बीच हुई खूब लड़ाई

ये मामला व्हाटाबर्गर नाम के रेस्तरां का है। रिपोर्ट के मुताबिक उस समय दो ग्रुप वहां खाना खाने आए थे। शुरुआत में बस गलत ऑर्डर को लेकर बहस छिड़ी, लेकिन धीरे-धीरे मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।
टेक्सास में हाल ही में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने लोगों को हैरान कर दिया। अक्सर हम देखते हैं कि छोटी-सी बात पर लोग झगड़ने लगते हैं, जैसे मानो अब कानून का कोई डर ही नहीं बचा। बस जरा-सी कहासुनी हुई नहीं कि लोग हाथापाई पर उतर आते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ सैन एंटोनियो शहर के एक फास्ट फूड रेस्तरां में जहां खाने के ऑर्डर की छोटी-सी गलती ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
ये मामला व्हाटाबर्गर नाम के रेस्तरां का है। रिपोर्ट के मुताबिक उस समय दो ग्रुप वहां खाना खाने आए थे। शुरुआत में बस गलत ऑर्डर को लेकर बहस छिड़ी, लेकिन धीरे-धीरे मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि किसी ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो देखते ही लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं क्योंकि इसमें साफ दिख रहा था कि एक ग्रुप ने दूसरे लड़कों पर टूटकर हमला कर दिया। देखते ही देखते माहौल बेहद हिंसक हो गया।
रेस्तरां में हुई भयंकर लड़ाई
रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे विवाद की वजह सिर्फ एक नॉर्मल-सी गलती थी। दरअसल एक टेबल का खाना गलती से दूसरे टेबल पर बैठे लड़कों को दे दिया गया था। जब यह बात सामने आई तो रेस्तरां स्टाफ ने अपनी गलती मानने की बजाय दूसरे ग्राहकों से कह दिया कि आपका ऑर्डर उन लड़कों के पास है। बस फिर क्या था। गुस्सा भड़क गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई।
स्टाफ ने ग्राहकों की बताई गलती
वीडियो बनाने वाली महिला ने फेसबुक पर लिखा कि उनके बेटे और उसके दोस्तों के साथ झगड़ा तभी शुरू हो गया था, जब स्टाफ ने गलतफहमी दूर करने की जगह उल्टा आरोप दूसरे ग्राहकों पर डाल दिया। उन्होंने पोस्ट में यह भी कहा कि सिर्फ कुछ सेकंड में एक मामूली गलती हिंसक लड़ाई में बदल गई। उनके मुताबिक, जो हुआ उसकी कोई माफी नहीं हो सकती, क्योंकि मामला कभी इतना गंभीर होना ही नहीं चाहिए था। जैसे ही रेस्तरां में मारपीट शुरू हुई, वहां अफरातफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। सैन एंटोनियो पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें बेक्सर काउंटी जेल ले जाया गया। उन पर ‘चोट पहुंचाने के इरादे से हमला’ करने का आरोप लगाया गया।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो वायरल होने के बाद इस पर खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सिर्फ खाने की एक छोटी सी गड़बड़ी पर इतना बड़ा झगड़ा होना बेहद शर्मनाक है। वहीं लोग यह भी कह रहे हैं कि कानून का खौफ अब लोगों में कम हो गया है तभी तो ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।