रेस्तरां चेन पर HC ने ठोका इतने लाख का जुर्माना, अनाथों को खाना और सेनेटरी नैपकिन देने का आदेश
हाईकोर्ट ने विदेशी कंपनी हरमेस के ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामले में एक रेस्तरां चेन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, लेकिन इस रकम का इस्तेमाल अनाथालय में रहने वाले बच्चों के दोपहर भोजन और लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन देने में करना होगा।
न्यायमूर्ति नजमी वजीरी ने रेस्तरां चेन के मालिक रियाज नसरुद्दीन अमलानी को पांच अनाथालयों और 10 फोस्टर केयर होम में दो साल तक बच्चों को मिड डे मिल देने तथा एक साल तक सेनेटरी नैपकिन देने को कहा है।
इसके अलावा अदालत ने राजधानी के 150 साल पुराने अनाथालय बच्चियों का घर में वाटर प्यूरिफायर दो हफ्ते में लगाने और पांच साल तक उसका रखरखाव करने का भी निर्देश अमलानी की कंपनी इंप्रेसारियो एंटरटेनमेंट एंड होस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड को दिया है।
यह कंपनी कनॉट प्लेस में मशहूर रेस्तरां चेन ओडियन सोशल चलाती है। अदालत ने यह भी कहा कि कंपनी वहीं से सामान खरीदेगी, जहां से दिल्ली सरकार अपनी किशोरी योजना के लिए खरीदती है। दिल्ली सरकार 10 नेपकिन का पैक 18 रुपये में खरीदती है।