रेलवे स्टॉक में जबरदस्त तेजी, 6% से ज्यादा आया उछाल, क्या है कारण?

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर (IRFC Share Price) में आज अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दोपहर लगभग 2 बजे इसके शेयर्स में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी खबर लिखते समय में इसके शेयर में 5.91 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।
अभी क्या है IRFC शेयर का भाव?
बीएसई (BSE) पर दोपहर 2.44 बजे IRFC के शेयर की कीमत 6 फीसदी से ज्यादा उछली है। अभी इसके एक शेयर का दाम 138.15 रुपये चल रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में भी इसके शेयर में 6.17 फीसदी की बढ़त देखी गई है।
दोपहर 2 बजे करीब IRFC का शेयर 8 फीसदी से भी ज्यादा उछला है। एनएसई (NSE) में इसके एक शेयर का दाम 138.27 रुपये चल रहा है।
क्यों आई IRFC शेयर में बढ़ोतरी?
IRFC के चौथी तिमाही के रिजल्ट में पिछली तिमाही की तुलना में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1666.99 करोड़ रुपये रहा है।
जो इससे पहले वाली तिमाही यानी तीसरी तिमाही में 1627.62 करोड़ रुपये था।हालांकि अगर इसकी वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही से तुलना की जाए, तो इसमें कमी आई है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1729.08 करोड़ रुपये था।
अगर रेवेन्यू की बात करें तो वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में यह 6,722 करोड़ रुपये रहा। ये तीसरी तिमाही के 6763 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के 6474 करोड़ रुपये से कम है।