रेलवे में 10वीं पास के लिए हो रही हैं बंपर भर्तियां, जल्दी करे आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा लगातार अलग-अलग पदों के लिए नौकरियां निकाली जा रही हैं। इस बार पूर्वी रेलवे कि तरफ से कुल 2792 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी, 2020 से शुरू हो रही हैं। पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को विज्ञापन लिंक के साथ-साथ आवेदन लिंक भी खबर में आगे की स्लाइड्स में दिए जा रहे हैं।

शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित अन्य योग्यताओं की अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें।
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क :
एससी / एसटी / महिला / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
अन्य सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा।
अन्य सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा।
पदों का विवरण :
पद का नाम : पदों की संख्या :
एक्ट अपरेंटिस 2792
आवेदन प्रक्रिया :
आवेदन दिए गए निश्चित समय में पूरा किया गया ही मान्य होगा। आवेदन करने से पहले आगे दी गई अधिसूचना जरूर पढ़ लें। सभी जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को 14 फरवरी, 2020 से 13 मार्च, 2020 तक पूरा करें। ध्यान रहे किसी प्रकार की त्रुटि हाेने पर आवेदन मान्य नहीं हाेंगे।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।