रेलवे के 40 किलोमीटर के सफर पर खतरा, सीपी से मांगा सहयोग…

जेसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार ने बताया कि रेलवे ने चोरियों की सूचना दी है। थाना प्रभारियों और एसीपी को निर्देशित किया गया है। वहीं, रेलवे सुरक्षा के आईजी के जाने के बाद सीपी कार्यालय के अधिकारियों ने सेन पश्चिम पारा, सचेंडी और महाराजपुर थाना प्रभारियों से सवाल-जवाब किए।

कानपुर में दिल्ली, झांसी, प्रयागराज की ओर जाने वाली माल गाड़ियों के लगभग 40 किलोमीटर के सफर में अराजकतत्व खतरा पैदा कर रहे हैं। यहां ओवरहेड लाइन की सुरक्षा के लिए लगाए गए रेलवे इलेक्टि्रक वायर बैलेंस चोरी हो रहे हैं। इसकी हादसे की आशंका है। यह चोरियां सेन पश्चिमपारा, सचेंडी और महाराजपुर क्षेत्र में हो रही हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के एजीएम सिक्योरिटी आशीष मिश्रा ने इसकी शिकायत सीपी रघुवीर लाल से करते हुए उनसे सहयोग मांगा है। सीपी ने उन्हें आश्वासन दिया है।

एजीएम सिक्योरिटी व इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सर्विस के आईजी आशीष मिश्रा बुधवार की दोपहर सीपी दफ्तर पहुंचे। अधिकारियों को पिछले कुछ दिनों से ओवरहेड लाइन की सुरक्षा के लिए लगे रेलवे इलेक्टि्रक वायर बैलेंस और ऑटोमेटिक टेंशन डिवाइस की चोरी होने की जानकारी दी।बताया कि वायर बैलेंस वेंलडिंग से जोड़े जाते हैं फिर चोर इसे काट ले जा रहे हैं। आरपीएफ और जीआरपी को निर्देशित किया गया है। पुलिस से भी सहयोग की अपेक्षा जताई।

गुल हो सकती है बिजली
अधिकारियों ने बताया कि वायर कटने से रेलवे की कई किलोमीटर तक की बिजली गुल हो सकती है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के एजीएम सिक्योरिटी के एजीएम ने सीपी के अधिकारियों को पूर्व में दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी भी दी। जेसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार ने बताया कि रेलवे ने चोरियों की सूचना दी है। थाना प्रभारियों और एसीपी को निर्देशित किया गया है।

थाना प्रभारियों से सवाल-जवाब
रेलवे सुरक्षा के आईजी के जाने के बाद सीपी कार्यालय के अधिकारियों ने सेन पश्चिम पारा, सचेंडी और महाराजपुर थाना प्रभारियों से सवाल-जवाब किए। उन्हें ओएचई लाइन की सुरक्षा में लगाए उपकरणों की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button