रेलवे की नई शुरुआत, ट्रेन में सफर के दौरान कर सकेंगे ये बड़ा काम…

अब आप ट्रेन में सफर के दौरान भी शॉपिंग कर सकते हैं. इसके लिए भारतीय रेलवे की ओर से खास सुविधा की शुरुआत कर दी गई है. अहम बात यह है कि अगर आपकी जेब में पैसा न हो तब भी शॉपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं रेलवे की इस खास पहल के बारे में…
भारतीय रेलवे के मुताबिक बीते गुरुवार से पश्चिमी रेलवे के अहमदाबाद डिविजन में सफर के दौरान शॉपिंग सुविधा की शुरुआत की गई है. इसके तहत यात्री ट्रेन में सफर करते वक्त भी शॉपिंग कर सकेंगे.
वर्तमान में यह सुविधा अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस और अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर एक्सप्रेस में मिलेगी. रेलवे ने कहा कि यह सेवा यात्रियों को सफर के दौरान रोजमर्रा उपभोग की वस्तुएं (एफएमसीजी) खरीदने का अवसर देगी. यह सेवा लोगों के लिए दोनों दिशा में उपलब्ध होगी.
बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी से कहा बाघ हमला करे तो मार दीजिएगा, फिर पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब…
रेलवे के मुताबिक सफर के दौरान यात्रियों को घरेलू सामान, दांत की साफ-सफाई से जुड़ी वस्तुएं, त्वचा व बालों की देखभाल से जुड़े उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन, स्वास्थ्य से संबंधित वस्तुएं और चॉकलेट जैसे प्रोडक्ट एमआरपी पर मिलेंगे.
हम बात ये है कि अगर आपके पास कैश नहीं है तब भी खरीदारी कर सकते हैं. दरअसल, इसके लिए डिजिटल भुगतान करने की सुविधा होगी.