रेड कार्पेट पर हॉलीवुड का टशन, इन सितारों ने अपने खास अंदाज से जीता सभी का दिल

हॉलीवुड के सबसे बड़े और भव्य आयोजनों में से एक, ’83वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स’ (83rd Golden Globe Awards) का आगाज हो चुका है। कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में आयोजित इस शानदार शाम में सितारों ने अपने बेहतरीन फैशन और अंदाज से रेड कार्पेट पर आग लगा दी।
इन सितारों के लुक्स सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किए गए। देसी गर्ल प्रिंयका चोपड़ा के नेवी ब्लू गाउन से लेकर एमिली ब्लंट के ऑल व्हाइट आउटफिट तक, इन सेलेब्रिटीज ने अपने फैशन से सभी का दिल जीता। आइए आपको भी इनके आउटफिट्स की झलक दिखाते हैं और साथ ही, जानते हैं इनकी खासियत।
प्रियंका चोपड़ा और जेनिफर लॉरेंस का ग्लैमर
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने नेवी-ब्लू रंग के स्ट्रैपलेस डियोर (Dior) में महफिल लूट ली, वहीं उनके पति निक जोनास डबल-ब्रेस्टेड टक्सीडो में बेहद हैंडसम नजर आए। दूसरी तरफ, सात बार नामांकित हो चुकीं जेनिफर लॉरेंस ने ‘गिवेंची’ के शीयर फ्लोरल ड्रेस और मैचिंग श्रग में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
ब्लैक और व्हाइट का क्लासिक अंदाज
फैशन की इस परेड में क्लासिक रंगों का दबदबा रहा। सिंगर एरियाना ग्रांडे ‘वििविएन वेस्टवुड’ के कस्टम ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखीं, जबकि एमिली ब्लंट ने पूरा सफेद लिबास चुनकर सादगी और शालीनता का परिचय दिया। मशहूर अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स भी वी-नेकलाइन वाली ब्लैक ड्रेस में जलवे बिखेरती नजर आईं।
सेलेना गोमेज और अन्य जोड़ों की एंट्री
सेलेना गोमेज ‘शनैल’ के ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन में दिखीं, जिसकी स्लीव्स और नेक पर फेदर डिटेल्स थे। उनके साथ उनके पति बेनी ब्लांको क्लासिक ब्लैक सूट में मौजूद थे। वहीं, जॉर्ज क्लूनी ब्लैक टक्सीडो में और उनकी पत्नी अमाल क्लूनी रेड बॉडी-हगिंग गाउन में एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे। मिला कुनिस ने भी सफेद रंग के स्ट्रैपलेस बॉल गाउन में अपना ग्लैमर बिखेरा।
विजेताओं और अन्य सितारों का खास अंदाज
‘द पिट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा) का पुरस्कार जीतने वाले नोआ वैले और सारा वेल्स ने भी अपने अंदाज से सबका दिल जीता। ‘अडोलसेंस’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले ओवेन कूपर ने लूज ग्रे पैंट और ओवरसाइज्ड शर्ट के साथ एक अलग स्टाइल पेश किया। साथ ही, हेली स्टेनफेल्ड ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए पीच शिमरी गाउन में रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई।
इन सितारों ने भी बिखेरा जलवा
हॉलीवुड के सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो ‘डायोर’ के क्लासिक टक्सीडो और ‘Manolo Blahnik’ के शूज में हमेशा की तरह डैपर लग रहे थे। वहीं, यूथ सेंसेशन टिमोथी चालमेट ने ऑल ब्लैक आउटफिट- शर्ट, वेस्ट और जैकेट, में अपना स्वैग दिखाया। इसके अलावा एली फैनिंग ने ‘गुच्ची’ के शिमरी सिल्वर आउटफिट और कार्टियर नेकपीस के साथ अपना ग्लैमर बिखेरी।





