रूस ने बनाई दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन, कराया रजिस्टर्ड

डेस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को घोषणा की कि हमने कोरोना की सुरक्षित वैक्सीन बना ली है और देश में रजिस्टर्ड भी करा लिया है। मैंने अपनी दो बेटियों में एक बेटी को पहली वैक्सीन लगवाई है और वह अच्छा महसूस कर रही है। गाम-कोविद-वेक लियो नाम की इस वैक्सीन को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय और रेग्युलेटरी बॉडी का अप्रूवल भी मिल गया है। इस वैक्सीन को सबसे पहले फ्रंटलाइन मेडिकल वर्कर्स, टीचर्स और जोखिम वाले लोगों को दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस वैक्सीन को रूस के रक्षा मंत्रालय और गामालेया नेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एपिडिमियोलॉजी एंड माइक्रोबायलॉजी ने मिलकर तैयार किया है। सितम्बर से इसका उत्पादन करने और अक्टूबर से लोगों को लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि इस वैक्सीन को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन आदि पश्चिमी देशों को रूस पर भरोसा नहीं है। इसके अलावा रूस पर वैक्सीन का फार्मूला चुराने के आरोप भी लग रहे हैं।

Back to top button