रुक जाना नहीं दिसंबर 2025 एग्जामिनेशन के लिए आवेदन स्टार्ट, 31 अक्टूबर तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका

रुक जाना नहीं दिसंबर 2025 एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। छात्र दिसंबर परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से mpsos.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) की ओर से रुक जाना नहीं पार्ट 2 (Ruk Jana Nahi Yojana (RJNY) DEC- 2025 Examination) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। जो भी छात्र कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम में फेल हो गए हैं या किसी कारणवश अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं वे इस एग्जाम के लिए आवेदन करके मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से MPSOS की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

साल में दो बार एग्जाम होता है आयोजित
आपको बता दें कि एमपीएसओएस की ओर से रुक जाना नहीं एग्जाम का आयोजन दो बार करवाया जाता है। पहले पार्ट का एग्जाम जून माह में एवं दूसरे पार्ट की परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाती है।

इस तरीके से करे आवेदन
रुक जाना नहीं दिसंबर 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर “रूक जाना नहीं” योजना लिंक पर क्लिक करें।
अब RJNY Dec – 2025 Examination Application Form लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें।
इसके बाद Pay Unpaid / Duplicate Receipt पर क्लिक करके फीस जमा कर लें।
अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
Ruk Jana Nahi Dec 2025 Examination Application Form डायरेक्ट लिंक

डेटशीट कब होगी जारी
एमपीएसओएस की ओर से आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दिसंबर सेशन एग्जाम के लिए 10वीं एवं 12वीं का टाइम टेबल जारी किया जायेगा। छात्र अभी से इस परीक्षा के लिए तैयारियां स्टार्ट कर दें ताकी वे अच्छा प्रदर्शन करके परीक्षा को पास कर पाएं।

ओपन बोर्ड 5th एवं 8th के लिए भी हो रहे आवेदन
ऐसे छात्र जो मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड से 5वीं या 8वीं करना चाहते हैं उनके लिए भी MPSOS की ओर से आवेदन स्टार्ट किए जा चुके हैं जो निर्धारित अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेंगे। छात्र तय तिथियों में आवेदन करके दिसंबर सेशन के एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। अधिक डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button