रिश्तों को लेकर तापसी पन्नू के खुलासे से उनके सभी फैंस भी है हैरान, बोलीं- ‘जब मैं 9वीं क्लास में थीं…’

एक्ट्रेस तापसी पन्नू अक्सर अपने फैशन स्टाइल की वजह से चर्चा में रहती हैं। इस बार तापसी ने इस डिफरेंट प्लाजो में अपना फोटोशूट कराया है। तापसी को बॉलीवुड में बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। 

तापसी अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। वह कभी ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर अपने कमेंट्स को लेकर तो कभी फिल्म परफॉर्मेंस को लेकर। तापसी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो यह करीब 9.5 मिलियन है। तापसी ने ‘बेबी’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है।
तापसी का जन्म नई दिल्ली में 1अगस्त 1987 को हुआ था। पिछले साल मुल्क, मनमर्जियां और सूरमा जैसी हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने प्रेम संबंध को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
रिलेशनशिप को लेकर तापसी पन्नू का यह खुलासा उनके फैंस को हैरान भी कर सकता है। उन्होंने बताया है कि पहली बार वह रिलेशनशिप में 9वीं क्लास के समय आईं थी।
तापसी पन्नू की अगली फिल्म बदला है। इसमें उनके साथ महानायक अमिताभ बच्च्न की मुख्य भूमिका है। इससे पहले दोनों सुपरहिट फिल्म पिंक में नजर आए थे। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी ये फिल्म 8 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।





