रिलायंस जियो का नया ऑफर, मिल रहा 1 साल तक फ्री इंटरनेट

रिलायंस जियो ने समर सरप्राइज और धन धना धन ऑफर खत्म होने के बाद एक नया प्लान पेश किया है। जियो का यह प्लान जियोफाई राउटर के साथ मिल रहा है। दरअसल जियोफाई राउटर के साथ एक रिचार्ज पर 1 साल तक फ्री इंटरनेट मिल रहा है।
रिलायंस जियो 149 रुपये में दे रहा है 1 साल तक 2 जीबी डाटा
रिलायंस जियो ने जियोफाई राउटर के साथ नया प्लान पेश किया है जिसके तहत ग्राहकों को ऑफर दिया जा रहा है। इस राउटर की कीमत 1,999 रुपये है। इसके साथ नया जियो का सिम लेने पर 224 जीबी डाटा मिलेगा।
ये हैं जियोफाई राउटर रिचार्ज प्लान्स
जियोफाई का पहला रिचार्ज 149 रुपये का है जिसमें 1 साल तक फ्री सेवाएं मिलेंगी। यानी 2 जीबी प्रति महीने के हिसाब से एक साल तक आपको 24 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा 309 रुपये वाले रिचार्ज पर 168 जीबी डाटा और 509 रुपये वाले रिचार्ज पर 224 जीबी डाटा मिलेगा।
बता दें कि इस प्लान में फिलहाल 168 जीबी डाटा मिलता है। सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, ऐप्स सब्सक्रिप्शन और फ्री मैसेज मिलेंगे। बता दें कि यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड सिम के लिए है।





