रिलायंस जियो ने किया सबसे सस्ता पैक लांच

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आप ही अपने चैनल में आज हम बात कर रहे हैं इस बारे में इस पैक में असीमित कॉलिंग, 4 जी वोल्ट डेटा जैसे कई फायदे हैं। यदि रिलायंस जियो इस बारे में बात कर रहा है, तो इसकी कीमत केवल 52 52 है। इस व्यय में ग्राहक को 7 दिनों के लिए वैधता मिल रही है। इस पैक में आपको असीमित बॉलिंग और रोमिंग सुविधा भी मिल जाएगी। रोमिंग पर आने वाली सुविधा भी जाएगी |
इस पैक में ग्राहक 70 एसएमएस भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पैक में, आप जियो म्यूजिक, एज़ियो स्टोर, जियो क्लाउड, जियो टीवी, जियो सिनेमा और माय जियो ऐप फ्री में उपयोग करने के लिए जियो के सभी ऐप्स के साथ मुफ्त कास्टिंग के साथ मिलेंगे |
कंपनी अपने ग्राहक को 1.05 जीवी 4 जी डेटा मुफ्त दे रही है। इसकी विशेषता यह है कि आपके 1.05 डेटा पूर्ण गति को पूरा करने के बाद भी, आपको असीमित डेटा मिलेगा लेकिन डेटा 64 केबीपीएस गति पर उपलब्ध होगा। । कंपनी अपने ग्राहक को 1.05 जीवी 4 जी डेटा मुफ्त दे रही है। इसकी विशेषता यह है कि आपके 1.05 डेटा पूर्ण गति को पूरा करने के बाद भी, आपको असीमित डेटा मिलेगा लेकिन डेटा 64 केबीपीएस गति पर उपलब्ध होगा न्यूज़ पसंद आए तो अपने दोस्तों को शेयर करें लाइक करें फॉलो करें
The post रिलायंस जियो ने किया सबसे सस्ता पैक लांच appeared first on Hindi News, Viral News, Latest News in Hindi, Bollywood News, हिन्दी समाचार – PagalParrot Hindi.