रिलायंस जियो के कॉल्स ब्लॉक करना, कंपनियों को पड़ा महंगा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के साथ प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) मुद्दे पर ट्राई ने दूरसंचार विभाग से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर उन सर्किलों में प्रति सर्किल 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने को कहा है जहां जियो के साथ उनका पीओआई कन्जेशन 0.5 प्रतिशत से अधिक है। freephone-finally-means-free-0800-calls-to-cost-nothing-from-mobile-phones-136397794639603901-150428125911

रिलायंस जियो के कॉल्स ब्लॉक करने पर विरोधी कंपनियों पर हो सकता 3,050 करोड़ रुपए का फाइन

ट्राई ने तीनो कंपनियों पर लाइसेंस समझौते की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए दूरसंचार विभाग को खत लिखा है। यानी रिलायंस जियो के कॉल्स ब्लॉक करने पर इन विरोधी कंपनियों पर 3,050 करोड़ रुपए तक का फाइन हो सकता है।

शुक्रवार को लिखे गए खत में ट्राई ने कहा है कि उसे 14 जुलाई को रिलायंस जियो की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर अपर्याप्त ई1एस प्रदान करने का आरोप लगाया गया था। जिस पर अथारिटी ने 19 जुलाई को तीनों कंपनियों से जवाब तलब किया। इस पर 3 अगस्त को को जवाब प्राप्त हुए।

4 अगस्त और फिर 12 अगस्त को रिलायंस जियो से वही पुन: वैसी ही शिकायतें प्राप्त हुई। 2 सितंबर को ट्राई को सीओएआइ का पत्र भी प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया था कि रिलायंस जियो की शिकायतें निराधार हैं। उसके सदस्य आरजियो के व्यर्थ के अनुरोधों को पूरा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button