रिलायंस जियो का 149 या एयरटेल व वोडाफोन का 199, जानिए कौन सा सबसे बेहतर प्लान

टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो के आ जाने के बाद से ही सभी कंपनियों के बीच डाटा वॉर छिड़ गया था। ऐसे में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी जियो से मिलते-जुलते किफायती प्लान पेश किए हैं। रिलायंस जियो का सबसे किफायती प्लान 149 रुपए का है तो एयरटेल और वोडाफोन के प्रीपेड ग्राहकों के लिए 199 रुपए का प्लान है। यहां हम इन्हीं तीन प्लान की तुलना करने जा रहे हैं-रिलायंस जियो का 149 या एयरटेल व वोडाफोन का 199, जानिए कौन सा सबसे बेहतर प्लान

वोडाफोन – 199 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज

इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग के साथ 1 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इसकी वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा वॉयस कॉलिंग में एक दिन के लिए 250 मिनट और एक हफ्ते में 1000 मिनट की लिमिट है। इसके बाद 30 पैसे/मिनट का चार्ज लगाया जाएगा।

एयरटेल- 149 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज

इसकी वैधता 28 दिन है, जिसमें 300 एमबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल व एसडीटी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हालांकि 300एमबी डेटा 4जी यूजर्स को मिलेगा, जबकी अन्य यूजर्स सिर्फ 50 एमबी डाटा का लाभ ही ले पाएंगे।

एयरटेल- 199 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज

149 रुपए वाले रिचार्ज की तरह इस प्लान की वैधता भी 28 दिन है और अनलिमिटेड लोकल व एसडीटी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हालांकि इसमें यूजर्स को 1 जीबी 4जी/3जी डेटा मिलता है।

ये भी पढ़ें: दिसंबर में कार खरीदना हो सकता है घाटे का सौदा, ये हैं वो 5 बड़ी वजहे

रिलायंस जियो- 149 रुपए का रिचार्ज

रिलायंस जियो इन सभी से ज्यादा डाटा देता है। जियो के इस 28 दिन वाले प्लान में कुल 4.2 जीबी डाटा मिलता है। इसमें 150 एमबी/दिन की लिमिट दी गई है। लिमिट खत्म होने के बाद डाटा स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल व एसडीटी कॉलिंग के साथ रोमिंग में कॉलिंग भी फ्री होती है।
Back to top button