रिलायंस, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया, किस टेलिकॉम कंपनी के शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेयरी ने इन तीनों टेलिकॉम शेयरों पर रिपोर्ट जारी कर टारगेट प्राइस दिए हैं। रिलायंस के शेयरों को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1650 रुपये प्रति शेयर कर दिया है जबकि भारती एयरटेल के शेयरों को भी आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 2050 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

मैक्वेयरी ने टेलिकॉम शेयरों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है

देश में इस समय 3 प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों का दबदबा है, इनमें रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल है। इन तीनों कंपनियों के भारत में करोड़ों सब्सक्राइबर हैं, और इनकी कमाई साल दर साल बढ़ती जा रही है। हालांकि, वोडाफोन आइडिया कर्ज व नकदी संकट से जूझ रही है। अगर आप इन तीनों टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं तो यह जान लें कि रिटर्न के मामले में कहां ज्यादा फायदा मिल सकता है।

दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेयरी ने इन तीनों टेलिकॉम शेयरों पर रिपोर्ट जारी कर टारगेट प्राइस दिए हैं। इसमें ब्रोकरेज हाउस ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों को ‘अंडरपरफार्म’ की रेटिंग दी है। दरअसल, एजीआर बकाया मामले में सरकार से कोई ताजा राहत नहीं मिलने की उम्मीद के चलते ब्रोकरेज ने इस कंपनी के शेयरों पर टारगेट प्राइस घटाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button