रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों पर क्या है लंबी अवधि का नजरिया

 जागरण बिजनेस अपने पाठकों को शेयर मार्केट से जुड़ी हर जरूरी खबर मुहैया कराता और हमेशा पाठकों के शेयरों से संबंधित सवालों का जवाब देने की कोशिश करता है। हमारे कुछ पाठकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Share) और एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel Share) के शेयरों पर एक्सपर्ट की राय जानना चाही थी। इसी कड़ी में हम एक्सपर्ट की मदद से उन्हें इन शेयरों पर अहम सुझाव दे रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के एनालिस्ट ने राय रखी है, जबकि एनएमडीसी स्टील के शेयरों पर आशियाना फाइनेंसियल सर्विसेज के सीईओ ने अपना नजरिया दिया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर टारगेट प्राइस

अरविंद गहलोत ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों पर राय मांगी है। इस पर मोतीलाल ओसवाल में रिसर्च और एडवाइजरी के एवीपी, नंदीश शाह ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मिलेजुले नतीजे दिए हैं। हालांकि, मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में NIM का दबाव बना रहेगा और दूसरी छमाही में इसमें सुधार होगा। बैंक की इस कमेंट्री के साथ नंदीश शाह ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों पर न्यूट्रल की रेटिंग देते हुए 250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर टारगेट प्राइस

वहीं, kpa22256@gmail.com नाम के यूजर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर सवाल किया। इसके जवाब में नंदीश शाह ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही का कंसोलिडेटेड EBITDA तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2% घटकर 429 अरब रुपये रह गया, जो रिटेल और O2C में कमज़ोर प्रदर्शन का नतीजा है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए पहली तिमाही कमजोर रही, फिर भी हम विभिन्न क्षेत्रों में RIL की विकास संभावनाओं को लेकर आशावादी बने हुए हैं। नंदीश शाह ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर 1700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

वहीं, अमरीश रुपारेलिया नाम के पाठक ने एनएमडीसी स्टील के शेयरों पर सवाल किया। इस पर आशियाना फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता ने खरीदारी की राय से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button