राहुल सागर हत्याकांड: बरेली में आरोपी लकी लभेड़ा मुठभेड़ में गिरफ्तार

बरेली में दबंगों की पिटाई से हुई राहुल सागर की मौत के बाद थाना पुलिस हरकत में आई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। इसी क्रम में पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह मुठभेड़ में आरोपी लकी लभेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैरों में गोली लगी है।

बरेली में राहुल सागर की हत्या के मामले में आरोपी लकी लभेड़ा को बिथरी थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैरों में पुलिस की गोली लगी है। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि उधार के रुपये मांगने पर राहुल सागर के साथ मारपीट की गई थी। 21 जनवरी को उपचार के दौरान घायल राहुल की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। विवेचना में हत्या की धारा बढ़ाई गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश दे रही थी। बृहस्पतिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी लकी लभेड़ा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है। सिपाही अक्षय तोमर घायल भी हुए हैं। आरोपी से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। घायल आरोपी और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसी उत्तरी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

यह था घटनाक्रम
सप्ताह भर पहले उधार के रुपये मांगने पर शराब पार्टी कर रहे दबंगों की पिटाई से घायल युवक राहुल सागर ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया था। बदमाश लकी लभेड़ा व आकाश ठाकुर समेत नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उसके परिवार की महिलाओं ने पोस्टमॉर्टम हाउस पर हंगामा किया और रोड पर जाम लगाया। राहुल अनुसूचित वर्ग से था, गैर इरादतन हत्या के साथ एससी एक्ट की धारा भी बिथरी पुलिस ने बढ़ा दी है।

एसएसपी ने दिया था तत्काल गिरफ्तारी का आदेश
हंगामा और प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी से कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट तलब कर ली। उन्होंने जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। इंस्पेक्टर सीपी शुक्ला ने बताया कि झगड़े के बाद तत्काल रिपोर्ट लिख ली थी। घटना के आरोपी भाग गए हैं। दबिश दी जा रही है। मामले को गैर इरादतन हत्या की धारा व एससी एक्ट में तरमीम कर लिया है। अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button