राहुल: मेरे पास पीएम के भ्रष्टाचार की है पूरी जानकारी

संसद के शीतकालीन सत्र को खत्म होने में तीन दिन बचे थे और बुधवार को भी लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई। सदन स्थगित होने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है।
अभी अभी: मोदी सरकार ने जारी किया फरमान, तुरंत डिलीट करें…
सभी विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पास प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार की निजी जानकारी है इसलिए मुझे सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है।
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी मेरे खुलासे से डर रहे हैं क्योंकि मैं बोलूंगा तो उनका गुब्बारा फूट जाएगा। इसके चलते वो हमें अंदर बोलने नहीं दे रहे हैं।कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम की जिम्मेदारी है कि देश को जवाब दें, वो लगातार पॉप कन्सर्ट और मीटिंगों में रहकर भाग नहीं सकते।