जब राहुल गांधी ने मिस वर्ल्ड बनी मानुषी छिल्लर को दी बधाई, तो मिला ये जवाब…

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवाओं के अदम्य साहस और उत्कृष्टता में ही हमारा भविष्य है। जब राहुल गांधी ने मिस वर्ल्ड बनी मानुषी छिल्लर को दी बधाई, तो मिला ये जवाब...
राहुल ने ट्वीट कर कहा, मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने पर बधाई। सफलता हासिल करने वाले हमारे युवाओं ने हमें गौरवान्वित किया है।

मानुषी छिल्लर ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा, ‘धन्यवाद सर, भारत का प्रतिनिधित्व करके वे खुद को धन्य और गौरवान्वित महसूस करती हैं, ये अबतक का सबसे बेहतरीन एहसास है।’

बता दें कि हरियाणा की 20 वर्षीय मेडिकल की छात्रा मानुषी ने शनिवार को चीन में आयोजित प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें: जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के युवाओं में फैला रहा धार्मिक कट्टरवाद का जहर, आजाद कश्मीर और पाक चैप्टर सक्रिय

इस शीर्ष सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत को 17 साल बाद यह जीत हासिल हुई है। ऐश्वर्या राय ने 1994 में यह खिताब जीता था। इसके बाद डायना हेडन ने 1997 में, युक्ता मुखी ने 1999 और प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में जीता था। मानुषी मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली छठी भारतीय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button