राहुल गांधी आज पहुंचेंगे जम्मू-कश्मीर…

जम्मू : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार 24 मई को जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जम्मू संभाग के पुंछ जिले में पाकिस्तान की गोलाबारी से पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। खासतौर से पाकिस्तान की गोलाबारी में जिन परिवारों के सदस्यों की मौत हुई हैं उनसे वह मिलेंगे और शोक प्रकट करेंगे।

राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी नासिर हुसैन और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा भी रहेंगे। तारिक हमीद कर्रा ने राहुल गांधी के दौरे की पु​ष्टि करते हुए कहा हैं कि शनिवार सुबह राहुल गांधी जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और यहां से पुंछ के लिए रवाना होगेे। पुंछ में राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने डेरा डाला हुआ हैं और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Back to top button