राहुल गाँधी को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस के इस प्रत्याशी ने थामा सपा का दामन

विधानसभा चुनाव 2017 में सपा और कांग्रेस का गठबंधन हुआ था लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा ने बसपा का दामन थामा है। लोक सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे प्रत्याशियों की इधर से उधर की दौड़ शुरू हो गई है। कांग्रेस के एक पूर्व प्रत्याशी ने सपा में शामिल होने के बाद कानपुर नगर से चुनाव लड़ने के संकेत मिले हैं। 
सिंकदरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रभाकर पांडेय ने अब सपा का दामन थाम लिया है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रभाकर को लखनऊ में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से संकेत मिले हैं कि प्रभाकर को ब्राह्मण कार्ड के रूप में महानगर लोकसभा सीट से उतारा जा सकता है।
सपा-बसपा के गठबंधन में कानपुर महानगर की लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में आई है। अभी तक सपा महानगर सीट से वैश्य बिरादरी को अपना प्रत्याशी बनाती आ रही है। महानगर में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या अधिक है, इस वजह से भी पार्टी इस बार किसी ब्राह्मण पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि सपा प्रदेश अध्यक्ष नीतम सचान ने भी महानगर क्षेत्र से प्रभाकर को तैयार करने को कहा है। इधर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की तरफ से जारी सदस्यता पत्र में भी प्रभाकर के आने से पार्टी को मजबूती मिलने की बात कही गई है।
प्रभाकर के पिता संतोष पांडेय कन्नौज की बिधूना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके हैं। चर्चा यह भी है कि प्रभाकर को औरैया लोकसभा सीट से भी उतारा जा सकता है। प्रभाकर पांडेय नेता होने के साथ-साथ कारोबारी भी हैं।





