रास्ते में लकड़ी रखने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद पथराव, फायरिग

कोतवाली देहात के भगहर पांडेयपुरवा में रविवार को रास्ते में लकड़ी रखने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसमें दोनों के बीच पथराव व हवाई फायरिग हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने असलहे बरामद किए हैं। 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
कोतवाली देहात के भगहर पांडेयपुरवा गांव में निवासी अवध बिहारी व अर्जुन पांडेय के बीच रविवार को विवाद हो गया। बताया गया है कि एक पक्ष ने रास्ते पर लकड़ी रखकर दूसरे का रास्ता बंद कर दिया। जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। बहसबाजी के बाद दोनों में पथराव होने लगा। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक हवाई फायरिग शुरू हो गई। इसी बीच पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। असलहे भी पुलिस ने बरामद किए हैं। सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने बम चलने से इन्कार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि हवाई फायरिग व पथराव के मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
गोंडा : मनकापुर-दर्जीकुआं मार्ग पर नहर पुलिया के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें भगौती निवासी छाछपारा मतवल्ली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शब्बो, पिटू घायल हो गए। हादसे के बाद दूसरे बाइक का चालक भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक आरपी सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।