राष्ट्र की एकता के लिए अपनाई जानी चाहिए सरदार पटेल की नीति

बेसिक से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों में विविध कार्यक्रम कराए गए। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र की एकता के लिए सरदार पटेल की नीति अपनाई जानी चाहिए।

शहर के एलबीएस डिग्री कॉलेज में एकता दौड़ की कराई गई। मुख्य परिसर में प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत 1918 के खेड़ा संघर्ष से लेकर 1928 के बारडोली सत्याग्रह के विषय में छात्रों को बताया। कहा कि जूनागढ़ व हैदराबाद रियासतों के संबंध में सरदार पटेल द्वारा लिए गए कठोर निर्णय भारतीयों के जेहन में अमिट हैं। मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह, मेजर डॉ. केएन पांडेय, डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. ममता शुक्ला व शरद पाठक मौजूद रहे। बीएड विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम बहादुर सिंह ने कार्यक्रम आयोजित किया। केसीआईटी पब्लिक स्कूल खैरा बड़गांव में दौड़ कराई गई। प्रबंध निदेशक कमलेश पटेल व प्रधानाचार्या अंकिता श्रीवास्तव ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया। प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर प्रधानाध्यापक डॉ. राजेश प्रताप सिंह ने भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई। गांधी विद्यालय इंका रेलवे कॉलोनी में प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी ने माल्यार्पण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मेठिया में पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता हुई। प्रधानाध्यापक कुसुमावती, शिक्षक सुनील आनंद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button