राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पीएम आवास पर बड़ी बैठक, विदेश मंत्री, रक्षामंत्री और NSA डोभाल रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाग लिया।राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पीएम आवास पर बड़ी बैठक, विदेश मंत्री, रक्षामंत्री और NSA डोभाल रहे मौजूद

केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विजय गोखले ने भी बैठक में शिरकत की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) राष्ट्रीय सुरक्षा के विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी को सलाह देते हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने 1998 में इस पद का गठन किया था। उन्होंने ब्रजेश मिश्रा को पहला एनएसए बनाया था। एनएससी नियमित आधार पर बैठक करती है लेकिन ताजा बैठक मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

माना जा रहा है कि ये बैठक भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव के मद्देनजर की जा रही है। इसके साथ ही इस बैठक में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर और भारतीय वायुसेना के द्वारा 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर की गई एयर स्ट्राइक पर भी कोई जानकारी सार्वजनिक की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button