राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश……….

नई दिल्ली|प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नागरिकों को बधाई दी है।
उन्होंने चुनाव को लोकतंत्र का समारोह बताते हुए प्रत्येक पात्र मतदाता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और किशोरों से जब वे 18 वर्ष के हो जाएं तब मतदाता के रूप में अपने को रजिस्टर कराने का आह्वान किया।
यूरोपीय यूनियन ने इस्राइल को दी चेतावनी क्योंकि बसाने जा रहे थे………….!
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश मे कहा ‘आप सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बधाई। चुनाव आयोग को बधाई और हमारे लोकतंत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सलाम करता हूं। चुनाव लोकतंत्र का समारोह हैं। वे लोगों की इच्छा बताते हैं, जो लोकतंत्र में सर्वोच्च है।’ नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘मैं सभी पात्र मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और जब वे 18 बर्ष के हो जाएं तब अपने को मतदाता के रूप में रजिस्टर कराने का आग्रह करता हूं।’