राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई दी: स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई दी. राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी को लिखे पत्र में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरी बधाई स्वीकार करें. उन्होंने कहा कि रूस और भारत के संबंध विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की भावना में गतिशील रूप से विकसित हुए हैं. पुतिन ने कहा कि भारत और रूस के संयुक्त प्रयास पूरी तरह से हमारे देश के लोगों के हितों को पूरा करते हैं और एशिया और पूरे विश्व में स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के कार्य के अनुरूप हैं. बता दें कि पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच सितंबर में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में मुलाकात होगी. इससे पहले अमेरिका ने भी भारत को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी.