राष्ट्रपति के तौर पर अपना बिजनेस बढ़ा रहे ट्रंप, ‘क्रिप्टो किंग’ बनने के लिए उठाया बड़ा कदम

अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump का परिवार कई बिजनेस में इनवॉल्व है। पिछले कुछ सालों से ट्रंप और उनका परिवार Cryptocurrency बिजनेस में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब ट्रंप परिवार का क्रिप्टो बिजनेस वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल 1.5 बिलियन डॉलर का फंड जुटाएगा। इस फंड के जरिए एक नई कंपनी खोली जाएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के परिवार द्वारा समर्थित Cryptocurrency कंपनी 1.5 बिलियन डॉलर (₹13000 करोड़) का फंड जुटाने की योजना बना रही है। इन पैसों से एक पब्लिक कंपनी बनाई जाएगी। यह कंपनी उनके WLFI टोकन को मैनेज करेगी। NYT की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस डील को लेकर किसी भी तरह का कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है।
ट्रंप परिवार का क्रिप्टो बिजनेस, वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल, अपने WLFI टोकन की खरीद के लिए 1.5 बिलियन डॉलर जुटाने हेतु सार्वजनिक रूप से लिस्ट कंपनी, ALT5 सिग्मा कॉर्प का इस्तेमाल कर रहा है। ALT5 सिग्मा ने घोषणा की कि वह 200 मिलियन नए और मौजूदा शेयरों को बेचकर प्राप्त राशि का उपयोग ट्रंप परिवार के टोकन को खरीदने में करेगा।
ट्रंप और उनके बेटे ने बनाई थी ये कंपनी
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल की स्थापना ट्रंप और उनके बेटे ने की थी। इस बिजनेस से अब तक ट्रंप परिवार को 500 मिलियन डॉलर की कमाई हो चुकी है।
WLFI टोकन को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने सिक्योरिटी के रूप में वर्गीकृत नहीं किया है, इसलिए इन पर स्टॉक जैसी सख्त जांच नहीं होती।
बिटकॉइन के अलावा, एथेरियम, सुई, एथेना और अब डब्ल्यूएलएफआई जैसी क्रिप्टोकरेंसी के लिए ट्रेजरी कंपनियां भी हैं। ये सभी अपनी कंपनियों के शेयरों को अपनी क्रिप्टोकरेंसी के प्रतिनिधि के रूप में पेश करती हैं और पारंपरिक निवेशकों के लिए क्रिप्टो में निवेश का एक जरिया बनती हैं।
राष्ट्रपति पद पर रहते हुए अपने बिजनेस को बढ़ा रहे हैं ट्रंप
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनका पारिवारिक बिजनेस तेजी से आगे बढ़ा है और इसमें लगातार वृद्धि देखी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि ट्रंप राष्ट्रपति के तौर पर अपना बिजनेस बढ़ा रहे हैं। हालांकि, वह राष्ट्रपति बनने से पहले एक बिजनेसमैन ही थे।
वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल का सार्वजनिक बाजारों में प्रवेश, ट्रंप परिवार द्वारा अपने क्रिप्टो साम्राज्य का नवीनतम विस्तार है। राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के अपने मेमेकॉइन हैं। एरिक ट्रंप
और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने न केवल वर्ल्ड लिबर्टी का सपोर्ट किया है, बल्कि अपनी खुद की बिटकॉइन माइनिंग फर्म भी स्थापित की है।
ट्रंप की कंपनी ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप ने हाल ही में क्रिप्टो की ओर रुख किया है और अपनी बैलेंस शीट में बिटकॉइन में 2 बिलियन डॉलर जोड़े हैं। इसी कंपनी के तहत ट्रंप अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ भी चलाते हैं।